भरथल गांव में सीवर और पानी की गंभीर समस्या
- Details
- Published: 12 August 2009
- Written by Super User
भरथल गांव में सीवर और पीने के पानी की समस्या बेहद ही गंभीर स्थिति में है। गांव में जहां तहां सीवर की लाइनें रूकी पड़ीं हैं जिसके चलते सड़कों गलियों में सीवर का गंदा पानी बह रहा है। वहीं पीने का साफ पानी भी लोगों को नसीब नहीं हो रहा है।
भरथल गांव में सीवर की खराब व्यवस्था और पानी की टूटी हुई पाइप लाइन के कारण सीवर का बदबूदार गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। भरथल ग्रामवासी इसी गंदे पानी को पीने के लिए मजबूर हो रहे हैं। इस विकराल होती समस्या को लेकर ग्रामवासियों ने दिल्ली जल बोर्ड से लेकर स्थानीय विधायक बीएस जून तक को इसके बारे में अवगत कराया लेकिन इसपर कोई कार्यवाही प्रशासन की तरफ से नहीं की गई है। दशकों पुरानी जर्जर हो चुकी पानी की पाइप लाइन से ही गांव में पानी की स्पलाई की जा रही है। इस संबंध में जब जी इंडिया न्यूज ने स्थानीय विधायक से बात की तो उन्होंने सरकार के पास बजट न होने की बात कहकर पाइप लाइन को बदलवाने से इंकार किया और सीवर साफ करवाकर अस्थाई समाधान की बात जरूर सामने रखी।